उदाकिशुनगंज में एसडीएम का औचक निरीक्षण, धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश

उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)

जिला पदाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को एसडीएम पंकज कुमार घोष ने उदाकिशुनगंज प्रखंड के तीन पैक्सों का औचक निरीक्षण कर धान अधिप्राप्ति की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित और बीसीओ दिपेश कुमार मोदक भी मौजूद रहे।एसडीएम ने सबसे पहले उदाकिशुनगंज पैक्स का निरीक्षण किया। यहां निर्धारित लक्ष्य 7200 क्विंटल धान की खरीद के विरुद्ध अब तक मात्र 14 किसानों से 1368 क्विंटल धान की खरीद की गई थी। इस पर एसडीएम ने पैक्स अध्यक्ष मंटू कुमार यादव को शीघ्र निर्धारित लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही खरीदे गए धान का भुगतान 48 घंटे के भीतर किसानों के खाते में सुनिश्चित करने का आदेश दिया। पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि अधिकांश किसानों का भुगतान किया जा चुका है।इसके बाद एसडीएम ने लक्ष्मीपुर पैक्स का निरीक्षण किया, जहां निर्धारित लक्ष्य 4300 क्विंटल के मुकाबले 23 किसानों से 1718 क्विंटल धान की खरीद की गई है। पैक्स अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने बताया कि सभी किसानों को भुगतान कर दिया गया है।तत्पश्चात रामपुर खोड़ा पैक्स का निरीक्षण किया गया। यहां निर्धारित लक्ष्य 1700 क्विंटल के विरुद्ध 11 किसानों से 866 क्विंटल धान की खरीद की गई है। पैक्स अध्यक्ष धिरेन्द्र यादव ने बताया कि शेष किसानों का भुगतान भी एक-दो दिनों में खाते के माध्यम से कर दिया जाएगा।निरीक्षण के दौरान रामपुर खोड़ा पैक्स परिसर में जनवितरण प्रणाली की तीन दुकानों के संचालन पर एसडीएम ने नाराजगी जताई और एमओ को स्टॉक की जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्टॉक में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।एसडीएम ने बताया कि उदाकिशुनगंज प्रखंड के सभी पैक्सों में धान अधिप्राप्ति की नियमित जांच की जाएगी और जहां भी लापरवाही या अनियमितता पाई जाएगी, वहां कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment