उदाकिशुनगंज में जांच से फर्जी क्लिनिक संचालकों में हड़कंप

ब्यूरो रिपोर्ट

उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई अचानक जांच से फर्जी क्लिनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। जांच की सूचना मिलते ही कई कथित क्लिनिकों के शटर गिरते नजर आए, जबकि बिना डिग्री इलाज करने वाले कई संचालक मौके से फरार हो गए।

जांच टीम ने बिना पंजीकरण संचालित हो रहे क्लिनिक, मानक सुविधाओं के अभाव और अयोग्य व्यक्तियों द्वारा मरीजों का इलाज किए जाने की शिकायतों की गहन जांच की। इस दौरान क्लिनिक संचालकों से आवश्यक दस्तावेजों की पड़ताल की गई।

पीएससी प्रभारी डॉ. अंकित सौरभ ने बताया कि जो भी क्लिनिक नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मरीजों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से फर्जी क्लिनिक गरीब और भोले-भाले मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से आम लोगों में उम्मीद जगी है कि अब ऐसे अवैध क्लिनिकों पर प्रभावी रोक लगेगी।

खबर लिखे जाने तक जांच अभियान जारी था।

Leave a Comment