उदाकिशुनगंज
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत कार्यालय के समीप कोसी कॉलोनी परिसर में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक अज्ञात युवक का शव पड़ा देखा। घटना की जानकारी मिलते ही देखते-देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और इलाके में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 7:30 बजे लोगों ने दुर्गा मंदिर जाने के क्रम में शव देखा और इसकी सूचना आसपास में फैली। घटना की जानकारी पाकर मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अजीत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। शव के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, लेकिन उसमें सिम कार्ड नहीं मिला है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव की पहचान और मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विनोद कुमार, उप चेयरमैन श्याम आनंद ठाकुर और पार्षद उदय चौधरी ने आशंका जताई कि युवक की हत्या कहीं और की गई होगी और शव को यहां फेंका गया ह