मधेपुरा में धड़ल्ले से बिक रही शराब, शराबबंदी के नौ वर्ष बाद भी व्यवस्था फेल

पुलिस कैंप से महज 1 किलोमीटर दूर खुलेआम कच्ची और महुआ शराब की बिक्री

प्रिंस कुमार मिट्ठू/ मधेपुरा

मधेपुरा पुलिस ने अभी कल ही शराब के थोक विक्रेता प्रशांत कुमार की गिरफ्तारी कर अपनी सफलता का बखान किया था, लेकिन इसके ठीक अगले ही दिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उदाकिशनगंज थाना क्षेत्र के नया नगर और खाड़ा इलाके का है, जहां दिनदहाड़े कच्ची व महुआ शराब खुलेआम बेची और पिलाई जा रही है।हालंकि वायरल वीडियो की पुष्टि कोसी एक्सप्रेस खबर नहीं करती है।शराबबंदी लागू हुए नौ वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद मधेपुरा में शराब की उपलब्धता और सेवन दोनों ही बेरोक-टोक जारी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम होते ही नया नगर, खाड़ा और आसपास के इलाकों में शराबियों की भीड़ लग जाती है। शराब माफिया इन स्थानों पर बिना किसी डर के कारोबार चला रहे हैं।सोशल मीडिया पर वायरल हुए 9 सेकंड के इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग खुले में बैठकर कच्ची शराब पी रहे हैं, जबकि शराब बेचने वाला व्यक्ति उन्हें शराब परोस रहा है।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस स्थान पर यह वीडियो बताया जा रहा है, वह बुधमा पुलिस कैंप से मात्र 1 किलोमीटर दूर खाड़ा पंचायत के पंचायत सरकार भवन के आसपास का इलाका है।हालांकि, इस वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते, लेकिन जिस तरह यह तेजी से फैल रहा है, उसने पुलिस प्रशासन के दावों की सच्चाई पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Comment