लेन-देन के विवाद में दोस्त ही बना कातिल, 17 वर्षीय किशोर की दर्जनों बार चाकू गोदकर निर्मम हत्या

प्रिंस कुमार मिट्ठू ब्यूरो

उदाकिशुनगंज के वार्ड नंबर-4 में देर रात सनसनीखेज वारदात, आरोपी गिरफ्तार

अनुमंडल मुख्यालय स्थित नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-04 में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लेन-देन के विवाद में एक दोस्त ने ही अपने 17 वर्षीय दोस्त की दर्जनों बार चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई।घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और स्थानीय थाना को सूचना दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक किशोर के शरीर पर दर्जनों चाकू के घाव मिले हैं, जिससे साफ है कि हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई है। मंगलवार सुबह एसडीपीओ अविनाश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी चंचल कुमार झा समेत एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।परिजनों के अनुसार, करीब दस दिन पहले आरोपी युवक द्वारा मोबाइल चोरी किए जाने के बाद दोनों दोस्तों के बीच लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के दौरान आरोपी ने मृतक को जान से मारने की धमकी भी दी थी।सोमवार की देर रात आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-04 स्थित उपचेयरमैन के घर के सामने मौके का फायदा उठाते हुए रंजीत कुमार राम (17 वर्ष), पिता – वकील राम पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।पुलिस ने मंगलवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से खून से सनी मिट्टी के सैंपल एकत्र किए हैं।खबर लिखे जाने तक दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं इस जघन्य हत्या के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।

Leave a Comment