स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी का है मानदेय लंबित
मानदेय को लेकर जिले के कई पंचायत में अभी भी है कार्य बंद
उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)
उदाकिशुनगंज अनुमंडल के प्रखंड सभागार में रविवार को स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ का बैठक आयोजित किया गया. जिसमें मधेपुरा जिला के सभी प्रखंड के स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी मौजूद रहे जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहम्मद यासिर हमीद ने किया. वहीं जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिले के सभी प्रखंड में स्वच्छता पर्यवेक्षक का शौचालय भुगतान के बाद मिलने वाली 150 रुपए प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है जबकि आगे दीपावली महा पर्व छठ को देखते हुए चाहिए भुगतान किया जाए और सभी प्रखंड में स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी का मानदेय भुगतान ससमय किया जाए. जो कि कही 6 महिने तो कहीं साल भर से मानदेय लंबित पड़ा हुआ है. वहीं उन्होंने कहा कि मानदेय कम मिलने से परिवार को चलाना मुश्किल हो गया है
इसे भी देेखे
सरकार को चाहिए मानदेय को वृद्धि किया जाए नहीं तो हम लोग एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं. जिसका लिखित शिकायत जिला पदाधिकारी को दिया जाएगा. वहीं जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी सुबह से लेकर शाम तक अपनी दैनिक कार्य करते आ रहे हैं और कर रहे हैं.लेकिन सरकार की ओर से मिलने वाली मानदेय काफी कम है जिससे कर्मी को परिवार चलाने में असमर्थ देखा जा रहा है. हमारे स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं गोप गुट द्वारा चाहिए बिहार के जिला से लेकर प्रखंड तक के कर्मी का लंबित भुगतान एवं मानदेय वृद्धि करने में सहयोग करें ताकि कार्य को करने में कर्मी को उत्साहित दिखे. उपाध्यक्ष रणधीर रमन ने कहा की पंचायत से मिलने वाली मानदेय भुगतान जनप्रतिनिधियों के द्वारा काफी विलंब की जाती है. और भुगतान नहीं करने से कार्य में भी परेशानी होती है. और कहा की स्वच्छता पर्यवेक्षक को चाहिए जिसको जो कार्य मिला हुआ है.अपनों कार्य समझकर प्रत्येक दिन निपटाना करें एवं कर्मी को प्रत्येक दिन कचरा उठाने एवं यूजर चार्ज व वसुली में सहयोग करें. प्रदेश मीडिया प्रभारी सह जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि प्रोत्साहन राशि भुगतान एवं मानदेय भुगतान से संबंधित प्रधान सचिव सहित जिला पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मांग किया जाएगा.ताकि आगे दीपावली एवं बिहार लोक देवता छठ पर्व को देखते हुए लोगों को कुछ न कुछ सहायता मिल सके.वही मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक गुलफाम आलम, अभिषेक कुमार,मोहम्मद सद्दाम हुसैन, नित्यानंद कुमार, रमन कुमार राम, प्रमोद कुमार यादव, श्यामल कुमार,दिलीप कुमार राम, अमित कुमार यादव,वाजिद खान,जयप्रकाश कुमार, मनीष कुमार,मंटू कुमार, विनोद शाह,ओम प्रकाश कुमार,संजय कुमार,नवल किशोर शर्मा, राहुल कुमार, रेणु कुमारी,मोहम्मद नफीस आलम,विकास कुमार, गोल्डेन कुमार,पिंटू कुमार,बम बम कुमार, दीनानाथ शाह,अमित कुमार मोहम्मद सद्दाम आलम, श्रवन कुमार राम,बमबम कुमार, विनोद,छोटेलाल ठाकुर,राजेश शाह ,संतोष कुमार झा,सुमन कुमार सहित सैकड़ो पर्यवेक्षक व कर्मी मौजूद थे।